HSSC प्रश्न विवाद: ब्राह्मण समाज ने की चेयरमैन को बर्खास्त अौर CBI जांच की मांग(video)

5/10/2018 1:04:40 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन द्वारा जेई की परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रोहतक में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध किया। ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि अतः प्रश्न पत्र सेट करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। ब्राह्मण समाज के लोगों ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि मामले को लेकर सीबीआई की जांच करवाई जाए। 

उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को जेई की परीक्षा पेपर में एक सवाल पूछा गया था कि हरियाणा में किस चीज को देखना अपशगुन नहीं माना जाता। जिसका सही उत्तर था ब्राह्मण की लड़की को देखना अपशगुन नहीं माना जाता। इसी को लेकर हरियाणा में ब्राह्मण समाज रोष में आ गया और सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया।

Nisha Bhardwaj