HSSC भर्ती घोटाला आयोग के चेयरमैन व सदस्यों को क्लीन चिट

4/22/2018 10:49:23 AM

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी घोटाले की जांच कर रहे एस.पी. सी.एम. फ्लाइंग स्क्वायट धीरज सेतिया ने शुरुआती जांच में आयोग के चेयरमैन एवं सदस्यों को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक तो केवल 8 लोग पकड़े गए हैं अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा की नौकरी देने के नाम पर कोई पैसे नहीं लिए गए, बल्कि ठगी करके पैसे लिए गए हैं। धीरज सेतिया ने कहा कि एच.डी.एफ.सी. में काम कर रहे कर्मचारी उन लोगों को ठगते थे जो लोग एग्जाम पास कर लिया करते थे। अच्छे नंबर लाने वाले उम्मीदवारों को पुनीत सैनी अपने साथियों के साथ फोन करवाता था और नौकरी के लालच में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक उनके झांसे में आ जाते और लाखों रुपए देकर ठगी का शिकार हो जाते थे।

उन्होंने बताया कि जनवरी माह में आरोपियों की कॉल रिकार्ड करना शुरू कर दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि जानकारी लोग व्हाट्सएप के जरिए सांझा करते थे जिस जांच में फॉरेंसिक लैब का भी सहारा लिया जा रहा है।  उनके पास से बरामद हार्ड डिस्क और इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स की बारीकी  से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चार्जशीट पेश कर आरोपियों को सजा दिलवाने का काम किया जाएगा। एस.पी. सेतिया ने कहा कि जांच में चेयरमैन व कर्मचारियों की कोई भी मिलीभगत नजर नहीं आ रही है। आने वाले समय में हरियाणा के कई हिस्सों से गिरफ्तारियां हो सकती हैं।  

Deepak Paul