हरियाणा रोडवेज भर्ती में एचएसएससी की लापरवाही, 21 उम्मीदवारों की वीडियोग्राफी गायब

3/24/2018 11:26:29 AM

कैथल(ब्यूरो) हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर की भर्ती में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस भर्ती को एचएसएससी के द्वारा कराया गया था लेकिन इसमें आयोग के पास 21 पात्रों की वीडियोग्राफी ही नहीं थी। साथ ही 17 पात्र ऐसे है जिन्हें ड्राइविंग दक्षता टेस्ट में पास कर दिया गया। बाकि सभी को फेल। जिनमें से 110 की वीडियोग्राफी अभी दिखाई जानी है।

आयोग की इस लापरवाही के चलते हाईकोर्ट ने आयोग को फटकार लगाई है। जिसके बाद आयोग ने कोर्ट से क्लिप ढूंढने या अन्य विकल्प तैयार करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।

गौरतलब है कि 15 मार्च को एचएसएससी ने कोर्ट को बताया था कि आयोग ने सूचना जारी की थी कि सभी उम्मीदवार 5 हजार रुपए जमा करवाकर ड्राइविंग दक्षता टेस्ट की वीडियोग्राफी चेक करा सकते है। जिनमें से वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 246 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिनमें से कुछ ही इसे देखने पहुंचे। 

Punjab Kesari