HTET में दिव्यांग एवं स्पैशल केस अभ्यर्थियों को गृह जिले में मिलेगा परीक्षा केंद्र

12/12/2017 2:03:40 PM

भिवानी(पंकेस): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 में इस बार केवल दिव्यांग एवं स्पैशल केस अभ्यार्थियों को ही गृह जिले में परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी अभ्यार्थी को गृह जिले में परीक्षा केंद्र अलॉट नहीं किया जाएगा। इस बारे कोई पत्राचार न किया जाए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र अलॉट होने के पश्चात किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र में परिवर्तन नहीं किया जाएगा तथा सभी अभ्यार्थियों को उनके गृह जिले के लगते जिले में ही परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे, जिसके लिये अनुक्रमांक 15 दिसम्बर तक जारी किए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के दिन सभी अभ्यार्थियों को अनुक्रमांक पर्ची एवं कंफर्मेशन पेज हर अवस्था में परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य है।