5 और 6 जनवरी को आयोजित होगा एचटेट, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:53 AM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन 05 जनवरी और 06 जनवरी को करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 19 नवंबर दोपहर 2 बजे से 30 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई गई है, जहां से सारी जानकारी ली जा सकती है। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अॉनलाइन आवेदन करने से पूर्व परीक्षार्थी महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़कर पात्रता सुनिश्चित कर लें। डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने विवरणों अर्थात नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान-प्रमाण व संख्या और विषय का चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार व शुद्धि भी 21 नवंबर 2018 से 03 दिसंबर 2018 तक अॉनलाइन कर सकते हैं। 

30 नवंबर 2018 के बाद अॉनलाइन आवेदन और 03 दिसंबर 2018 के बाद अॉनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी और इस संबंध में प्रार्थना स्वीकार भी नहीं की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी नए अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static