कोरोना के बाद सावन के पहले दिन मंदिरों में दिखी भक्तों की भारी भीड़, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

2022-07-14T13:05:25.923

फरीदाबाद (अनिल राठी) : सावन के महीने का हिंदू धर्म में सबसे अलग महत्व होता है। इसी महीने में कावड़ यात्रा शुरू होती है और श्रद्धालु हरिद्वार जैसे दुर्गा में तीर्थ स्थलों से कावड़ लेकर अपने-अपने मंदिरों पर पहुंचते हैं और वहां पर जलाभिषेक करते हैं। सावन के पहले दिन मंदिरों पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली जहां सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की शुरुआत की। 

बता दें कि कोरोना के चलते कावड़ यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी और मंदिरों में आने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। ऐसे में बहुत सारे भक्त ऐसे थे जो सावन के पहले दिन शिवलिंग पर जल अभिषेक नहीं कर पाए थे, लेकिन अब सारी पाबंदियां हटा दी गई है और भक्त भारी संख्या में मंदिर में आकर शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। 

मंदिर के पुजारी ने बताया कि लोगों में बेहद खुशी है क्योंकि बिना किसी पाबंदी के वह मंदिर आ रहे हैं। वही भक्तों में भी खुशी देखने को मिल रही है। भक्तों ने कहा कि कोरोना के बाद पहला सावन का दिन है। कोरोना में तो मंदिर भी बंद हो गए थे। उनको शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बेहद खुशी मिल रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana