हरियाणा में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को लेकर बड़ा फैसला, सरकार ने जारी किए आदेश

6/11/2020 3:39:07 PM

फतेहाबाद (रमेश): हरियाणा में कोरोना वायरस को कहर थमने का ले रहा वहीं लगातार बढ़ रहे केसों को हरियाणा में अब बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए अहम फैसला लिया हैप्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा फैसला लिया गया है जिन कोरोना मरीजों में लक्षण या बिलकुल नहीं है या फिर मामूली लक्षण हैं ऐसे लोगों को होम आईसोलेट किया जाएगा।

लेकिन इससे पूर्व संक्रमित मरीज सहमति लेनी भी जरूरी है साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिस घर में मरीज को आइसोलेट किया जा रहा है वह नियमों पर खरा उतरता है या नहीं। जैसे उस घर में हर सदस्य के लिए पर्याप्त कमरा जोकि पूर्णतया हवादार हो, अटैच टायॅलेट भी हो और वह घर के अन्य लोगों के सीधे संपर्क में न आ सके।

जिला के महामारी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार की ओर से उन्हें गाईंडलाईंस जारी की गई है। अब विभाग गाईडलाईंस के मुताबिक काम करने में लगा हुआ है। होम आईसोलेशन के प्रति सामाज अथवा कॉलोनी के लोग आपति न करें इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। 

 

Isha