Panchkula में देर रात हुआ जोरदार धमाका, फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:54 AM (IST)

पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा देखने को मिला जहां घर में आग लगने से सामान के साथ कैश भी राख हो गया। सोने-चांदी के गहनों के अलावा घर में 10 लाख रुपये के करीब कैश भी रखा था। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था।

जानकारी के अनुसार पंचकूला के सेक्टर-15 के मकान नंबर-1613 में शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा घर में रखे 8 से 10 लाख रुपए नगद, सोने के गहने और अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर के स्टोर से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और धमाके के साथ पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैल गई। 

मकान मालिक ने बताया कि आग लगने के समय घर में 5 से 6 लोग मौजूद थे। जैसे ही धमाके की आवाज आई, उन्होंने देखा कि आग पूरे घर में फैल गई है। उन्होंने समय रहते अपनी जान बचाई, लेकिन लाखों रुपए का सामान और 8 से 10 लाख रुपए नगद जलकर राख हो गए। विजय प्रकाश ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पीछे वाले मकान का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static