करनाल में हुक्का हुआ बैन, जानिए क्या रहे कारण...

1/25/2019 6:28:41 PM

करनाल(केसी आर्या): हरियाणा के जिले करनाल में हुक्का बन्द करने की एक नई मुहिम शुरू की गई है। यह फैसला करनाल की ब्राह्मण धर्मशाला में लिया गया, जहां हुक्का पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लोगों का मानना है कि धर्मशालाओं में अक्सर हुक्के का सेवन करते बुजुर्ग देखे जा सकते हैं, लेकिन अब बुजुर्गों से ज्यादा हुक्के का सेवन युवा कर रहे हैं, जिसके चलते हुक्के पीने के साथ-साथ कई असामाजिक कार्य भी करते पकड़े गए। ऐसे में ब्राह्मण सभा ने धर्मशाला में हुक्के बन्द कर दिए और हुक्कों की आंच के लिए बनाई गई भ_ी पर भी ताला जड़ दिया है।



वहीं इस फैसले पर करनाल के एसडीएम ने ब्राह्मण सभा द्वारा की गई पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कदम समाज में नशे की लत को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। जाट धर्मशाला में युवाओं के हुक्का सेवन को रोकने के लिए बाकायदा बोर्ड लगाए गए हैं।

Shivam