इंसानियत : 4 महीनों से रह रहा था सड़कों पर, अब पहुंचाया आश्रम

12/27/2020 2:57:14 PM

हिसार : आजकल इंसानियत-इंसानियत को मार रही है। बच्चे मां बाप को इस कद्र मरने के लिए छोड़ देते है कि उनको भयानक जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। एक ऐसे ही बाबा को केदारनाथ भूमि आश्रम में सहरा दिया गया जो मानसिक रुप से बीमार है। इनको किसी सज्जन व्यक्ति द्वारा हिसार की अनाज मंडी स्थित केदारनाथ धर्मशाला में बनाए गए भूमि आश्रम में पहुंचाया गया।

इनकी भाषा से पता लगता है कि ये बंगाली है। साथ आए व्यक्ति द्वारा पूछने पर पता लगा कि लावारिस व्यक्ति पिछले 4 महीने से रोड पर ही रह रहा है। इस व्यक्ति ने खुद को कई कपड़ों में लपेटा हुआ था और हाथ पैर और सिर में तारें लपेटी हुई थी। दि सैकेंड होम एनजीओ के संचालक हर्ष कुमार ने बताया कि एक 40 साल के बेसहारा और मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति को खोज निकाला, जिसने अपने शरीर पर कई कपड़ों को एक साल से पहन रखा था। उन्होंने बताया कि इस समय भूमि आश्रम में 25 बेसहारा लोगों को आसरा दिया हुआ है। उन्होंने अपील कि है कि ऐसे लोगों को देख कर नजरंदाज  न करें। अगर आप कहीं भी ऐसे व्यक्तियों को देखते हैं तो ऐसे लोगों के लिए एक कदम भूमि आश्रम में पहुंचा कर एक अच्छी जिंदगी दे सकते है।  

 

 

 

 

Manisha rana