मानवता शर्मसार : 1 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, बोरी में मिला शव

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 04:45 PM (IST)

पंचकूला : शहर के सेक्टर-12ए स्थित एक क्रैच से दिनदहाड़े एक साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार रात पुलिस ने बच्चे का शव पिंजौर के नजदीक सुखोमाजरी बाईपास के पास एक बोरी में बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में पिंजौर निवासी गोपाल को गिरफ्तार किया है।

3 दिन पहले ही बच्चे का पहला जन्मदिन था

PunjabKesari

परिवार ने 3 दिन पहले ही बच्चे का पहला जन्मदिन मनाया था। सब लोग खुश थे लेकिन उनके परिवार को जैसे किसी की नजर लग गई। घटना के दिन आरोपी क्रैच में खुद को बच्चे का पिता रवि बताकर बच्चे को अपने साथ ले गया था। बाद में जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

आरोपी सीसीटीवी में कैद

 जांच के दौरान पुलिस ने क्रैच और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंचकूला पुलिस ने तत्काल इंटरस्टेट अलर्ट जारी किया और बॉर्डरों को सील कर बच्चे की तलाश शुरू की। इसी कड़ी में शनिवार देर रात बच्चे का शव पिंजौर के सुखोमाजरी बाईपास के पास एक बोरी से बरामद हुआ।

PunjabKesari

पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्चे की मां और आरोपी गोपाल के बीच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती थी। इस एंगल को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। बच्चे की मां से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस क्रैच संचालिका की लापरवाही को लेकर भी जांच कर रही है कि बिना किसी पहचान और पुष्टि के बच्चे को कैसे सौंप दिया गया। इस संबंध में क्रैच प्रबंधन से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों व साजिश के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static