इंसानियत हुई शर्मसार: फरीदाबाद में नाले में मिला भ्रुण, इलाके में सनसनी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 02:19 PM (IST)

फ़रीदाबाद (अनिल राठी) :फ़रीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर की पर्वतीया कॉलोनी में सीवर की सफाई के दौरान भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के देते हुए इरफान अहमद ने बताया कि हमारे घर में शादी है। जिसकी तैयारी चल रहा थी। घर के सामने जब गटर की सफाई करवाई गई तो होल में बच्चे का नाले में तैरता हुआ मिला। जिसकी सूचना तुरंंत पुलिस को दी गई। नाले में भ्रुण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static