फैक्ट्री से सैकड़ों की तदाद में सिलेंडर बरामद, छापेमारी करने पर हुआ खुलासा

5/13/2021 2:48:35 PM

अंबाला (अमन):  देश भर में कोरोना के हाहाकार के बीच हो रही मौतों पर सारा देश खून के आंसू रो रहा है।  लेकिन इसी बीच कुछ मुनाफाखोर लोग ऐसे भी हैं  , जो देश में हो रही मौतों की परवाह किये बिना सिर्फ अपने खजाने भरने के लिए मुनाफाखोरी में लगे हैं।  अंबाला शहर की एक  फैक्ट्री में यही गोरखधंधा चल रहा था।  फैक्ट्री में सैकड़ों की तदाद में सिलेंडर रखे गए थे , जिनमे आधे सिलेंडरों में आक्सीजन और आधे खाली थे।  

अंबाला के डीसी को जैसे ही इसकी खबर लगी तो उन्होंने टीमें गठित करके तुरंत फैक्ट्री में छापेमारी के आदेश जारी कर दिए।  मौके पर ही पहुंची आक्सीजन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी गौरी मिड्ढा ने पुलिस अधिकारियों को फैक्ट्री का कोना कोना तलाशने के लिए कहा तो धीरे धीरे और सिलेंडरों की बरामदगी होनी शुरू हो गई। फैक्ट्री कई एकड़ में फैली थी लिहाजा सिलेंडर इकट्ठे करने में ही कई घंटों का समय लग गया।  फैक्ट्री से बरामद सिलेंडरों को कब्जे में लेने के बाद , मौके पर पहुंचे थाना पंजोखरा के एसएचओ मोहन लाल कोच फैक्ट्री के मालिक पर कानूनी कार्यवाई में जुट गए।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha