हाईकोर्ट व सरकार के आदेशों की अवेहलना करने वाले सैकड़ों लोगों पर मामले दर्ज

9/6/2018 6:00:39 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा रोडवेज जॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ से की गई हड़ताल के बाद कर्मचारियों की गिरफ्तारी व् मामले दर्ज हुए है। जहां एक तरफ एस्मा लागू होने के बावजूद कर्मचारी हड़ताल पर उतरे और गिरफ्तारियां हुई वहीं दूसरी तरफ परिवहन विभाग भी विभागीय कार्यवाही करेगा। पंवार ने कहा कि गिरफ्तारियों के बाद अब विभागीय रिपोर्ट भी पहुंच रही है। जिसके बाद विभाग अपनी कार्यवाही करेगा।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा की एस्मा और 144 का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने कर्मचारियों पर कार्यवाही की है। पंवार ने कहा की हाईकोर्ट और सरकार के आदेशों की अवेहलना करने वाले 465 लोगों पर कल मामले दर्ज हुए थे और 165 से लेकर 160 मामले अब दर्ज हुए।  

हरियाणा में एस्मा के बाद हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों पर दोहरी मार पड़ेगी । परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विभागीय रिपोर्ट हमारे पास आ रही है उसके बाद विभाग कार्यवाही करेगा। पंवार ने कहा कि हड़ताल का अब कोई असर नहीं है बसें सुचारु तौर पर चल रही है।


 

Rakhi Yadav