तेज अंधड़ से बागवानों को पहुंचा लाखों रुपए का नुकसान, सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

5/11/2020 12:45:06 PM

रादौर (कुलदीप सैनी) : हरियाणा में अचानक माैसम ने करवट बदली। राज्य के कई जिलाें में तेज आंधी और बरसात के साथ दिन में अंधेरा छा गया। रविवार को बरसात के साथ आए तेज तूफान से बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। तेज तूफान के कारण तैयार हो रहा फल पकने से पहले ही पेड़ से नीचे गिर गया। खासकर इस वक्त आम की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है।

रादौर के एक बागवान असलम खान ने बताया कि इस साल तेज तूफान व बरसात के कारण बागवानों को बहुत भारी क्षति पंहुची है। पहले ही जहां मौसम में टेम्परेचर की वजह से आम के पेड़ों पर फल लेट आए थे, लेकिन अब जो फल आए भी थे, उन्हें इस अंधड़ ने गिरा दिया। उन्होंने बताया कि इस अंधड़ की वजह से आम, आड़ू, चीकू सहित अन्य फलों को भी नुकसान पंहुचा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना के संकट में लगे लॉकडाउन के कारण जहां पहले ही फल बाहर न भेजे जाने से उन्हें फसल का उचित भाव नहीं मिल रहा था। वहीं बार-बार मौसम की बेरुखी से हो रही फसल की बर्बादी से बाग मालिक को दी गई ठेके की राशि भी उनकी पूरी नहीं हो सकेगी। ऐसे में इन बागवानों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।


 

Edited By

Manisha rana