बजट सत्र में हंगामा, गुरमेहर के मुद्दे पर विज और इनेलो नेता में तीखी बहस

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 01:13 PM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन आज सदन में गुरमेहर कौर का मुद्दा भी गूंजा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज के गुरमेहर कौर पर दिए बयान पर इनेलो ने हंगामा किया। इनेलो विधायक जसविंदर संधू ने इसके लिए अनिल विज पर हमला बोला और कहा कि इससे पहले महात्मा गांधी पर भी विज ने टिप्पणी की थी और फिर उसे वापस ले लिया। संधू ने गुरमेहर की विज पर की गई टिप्पणी की निंदा की। हालांकि इसके बाद अनिल विज ने इस पर कोई सफाई नहीं दी बल्कि एक बार फिर अपने बयान को दोहरा दिया और कहा कि गुरमेहर की मदद करने वाले सभी देशद्रोही हैं और वे अपने बयान पर कायम है।

आपको बता दें कि अनिल विज ने गुरमेहर के मामले में बयान दिया था कि वे देशद्रोही हैं और उसका साथ देने वाले भी सब देशद्रोही हैं। सदन में आज इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई लेकिन बाद में स्पीकर की अपील पर मामला शांत हो पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static