लॉकडाउन में भूख से परेशान प्रवासी मजदूर, हमेशा के लिए पानीपत से अलविदा कहने की कही बात

5/16/2020 2:20:26 PM

पानीपत (सचिन शर्मा) : मध्य प्रदेश के जिला दमोह के रहने वाला एक परिवार जिसके अंदर 15 से 20 सदस्य अपना गुजर बसर मजदूरी के सहारे अपना पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन पिछले डेढ़ महीने से लॉक डाउन के दौरान उनका परिवार आज पानीपत में इस कदर मजबूर हो गया है कि उनको रहने-खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कई दिनों से भूख से इतना परेशान हो गया कि खाने के लिए एक-एक दाने को मोहताज हो गया।

आखिरकार परिवार ने यह निर्णय लिया कि वह अपने गांव हमेशा के लिए पानीपत को अलविदा कह कर चले जाएंगे और फिर कभी पानीपत नहीं आएंगे। परिवार का कहना था कि पहली बार हमें अपने और पराए होने का दर्द महसूस हुआ है। हमारी सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है। कैसी सरकार है जो आज हमें दर-बदर की ठोकरें खानी पड़ रही है और दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है। जब हमें यहां पर भी भूखा रहना पड़ रहा है तो हमारे लिए यही अच्छा है कि हम अपने गांव चले जाएं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जितनी बुरी दुर्दशा से हम गुजरे हैं, शायद ही कोई गुजरे। हम लोगों को दो-दो, तीन-तीन दिन से खाना नसीब नहीं हुआ है। क्या करें सरकार के जो बड़े-बड़े दावे हैं। उनकी नजर हम गरीब लोगों तक नहीं पड़ती और ना ही सरकारी अधिकारी हमारी कोई मदद कर रहे है। अब हमें परमात्मा का सहारा है।


 

Edited By

Manisha rana