स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, ऑटो में पर्दा लगा पति ने कराई डिलीवरी

1/5/2020 12:56:41 PM

करनाल(काम्बोज): प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब गांव काछवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक महिला ने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया। जानकारी के अनुसार गांव काछवा निवासी निर्मला को शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा होने के कारण डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, लेकिन वहां गेट पर ताला लटका हुआ था।

जिस कारण महिला काफी समय तक गेट के बाहर खड़ी होकर गेट खुलने का इंतजार करती रही, मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो महिला ने मजबूरन पास खड़े ऑटो में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। जब इस बारे में काछवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डाक्टर से बात की गई, तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर फोन काट दिया।  

इस बारे सिविल सर्जन करनाल अश्वनी आहूजा का कहना है कि महिला के पहुंचने के 5 मिनट बाद ही स्टाफ सदस्य गर्भवती महिला के पास पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है सोमवार तक पूरे मामले की जांच के बाद भी अगला फैसला लिया जाएगा।  

Edited By

vinod kumar