पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर बहन के सामने किया खुलासा

8/4/2017 1:01:02 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): गांव समसीपुर में एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी आयशा की कस्सी मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। साढ़े चार घंटे शव आंगन में ही पड़ा रहा। हत्या का खुलासा भी खुद मोहम्मद ने किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में हालात का निरीक्षण किया व शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे मोहम्मद टिकरी संडील स्थित अपनी बहन मीना के यहां पहुंचा। भाई को आया देख बहन भी खुशी से चहक उठी, लेकिन उसकी खुशी चंद ही पलों में काफूर हो गई। वहां पहुंचते ही मोहम्मद ने मीना से कहा कि वह उसकी भाभी का काम तमाम करके आया है। पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ, कि मोहम्मद ने ऐसा किया होगा। अनहोनी की आशंका के चलते उसने शमसीपुर के सरपंच हरपाल को फोन मिलाया। हरपाल उस समय किसी काम से कोर्ट में थे। बताया कि उसका भाई कह रहा है कि वह अपनी पत्नी को मार कर आया है। वह घर जाकर असलियत पता कर बता दें। हरपाल ने तुरंत गांव के चौकीदार को उसके घर भेजा।

चौकीदार ने देखा कि खून से लथपथ आयशा जमीन पर पड़ी है, उसकी मौत हो चुकी थी। उसने तुरंत सरपंच को बताया। सरपंच ने मीना को बताया कि यह बात सच है। इसी बीच मीना के यहां से भी मोहम्मद भाग निकला। इस घटना का पता चलते ही पूरा गांव मोहम्मद के घर पर जमा हो गया। कुछ ही देर में छठी कक्षा में पढ़ रही 13 साल की बेटी शबाना और दूसरी में पढ़ रहा आठ साल का आरिफ स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे। बाहर भीड़ लगी देख दोनों बच्चे एकदम सहम गए। अंदर जाकर देखा तो मां खून से लथपथ पड़ी थी। यह देख दोनों बच्चों को गहरा सदमा लगा। गांव वासियों ने किसी तरह बच्चों को संभाला।

लोगों का कहना है कि चार पांच साल पहले उसके सात साल के बेटे और आठ साल पहले मोहम्मद के पिता की मौत हुई थी। दोनों की मौत संदिग्ध हुई थी। गांव में चर्चा है कि उनकी भी मोहम्मद ने संभवत: हत्या की थी। लेकिन इसका खुलासा नहीं हो पाया। हसन कई दिन गांव से गायब रहता था। बताया जाता है कि वह बद्दी हिमाचल में मजदूरी करता था। बाद में कई दिन काम पर नहीं जाता। उसे शराब पीने की भी लत थी। जिसके चलते दोनों में अक्सर झड़प भी होती। आयशा ही सिलाई कढ़ाई कर किसी तरह घर का खर्च चला रही थी। 6 माह पहले भी हसन ने पत्नी आयशा को लोहे की राड से पीटा था। तब कई दिन अस्पताल में भर्ती रही। पुलिस में भी शिकायत करवाई थी। उसने धमकी देकर शिकायत वापस लेने को मजबूर किया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया अौर सरपंच हरपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।