America गया पति 8 साल से नहीं लौटा घर, पत्नी बोली- देवर ने गुड़े भेजे, अब घर पर...
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:45 AM (IST)

तरावड़ी (कविता चावला) : तरावड़ी के सांभी गांव में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर अमरीका में बस गया। उसका पूरा परिवार अमरीका में है, जबकि पत्नी और बेटा सांभी गांव में रहते हैं। करीब 8-9 साल से पति-पत्नी के बीच कोई रिश्ता नहीं है, न ही कोई कॉल आया है और न ही पति लौटकर आया। अब पत्नी और बेटे को भी घर से बाहर निकालकर घर पर कब्जे की कोशिश की जा रही है जिससे मां और बेटा दोनों ही डरे व सहमे हुए हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला बलविंदर ने बताया कि उसकी शादी 2005 में हुई थी। उनका एक 3 साल का बेटा भी गुजर चुका है। इसके बाद दूसरा बेटा हुआ जो अब उसके साथ रह रहा है। बलविंदर कौर के मुताबिक 2016 में उसका देवर अमरीका चला गया था और 2017 में पति भी वहां चला गया। जाते वक्त कहा गया था कि मैं तुम्हारे और बेटे के लिए जा रहा हूं, जल्दी ही बुला लूंगा। शुरू में दो-तीन महीने बात भी होती रही लेकिन फिर झगड़े के बाद पति ने बोल दिया कि कुरुक्षेत्र में किराए पर रहो, जल्द ही घर खरीदेंगे और विदेश के डाक्यूमैंट्स भी तैयार कर देंगे लेकिन उसके बाद पति ने कोई बात नहीं की और फोन उठाना भी बंद कर दिया।
बलविंद्र कौर ने बताया कि उसके बाद वह कुरुक्षेत्र में रहने लगी। जब कुरुक्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया तो वह बेटे के साथ सांभी गांव लौट आई जहां उनका सामान भी पड़ा था। महिला का आरोप है कि उसके देवर ने गुंडे भेजकर उसे धमकाया कि यह घर उसकी जमीन पर है और इस पर उसका कब्जा है। बलविंदर ने कहा कि वह शुक्रवार शाम किसी काम से घर से बाहर गई थी और बेटा घर में अकेला था। बेटा जब बाहर निकला तो आरोपी घर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जब मां-बेटा वापस लौटे तो दोनों को घर से बाहर कर दिया गया। रातभर महिला और उसका बेटा घर के बाहर खड़े रहे। उसके बाद बलविंदर ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)