"मुझे धमकियों मिल रही, कभी भी मार सकते हैं", रॉकी मित्तल का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 08:51 PM (IST)

चंड़ीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : प्रदेश का बहुचर्चित मामला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को हनीट्रैप में फसाने की साजिश के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रॉकी मित्तल द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अभी भी पुलिस को दो-तीन की तलाश है जो कि जल्द पकड़े जाएंगे। 

उन्होंने इस मामले में अमित बिंदल, महक और प्रिया के साथ कई लोगों के बारे में बात करते हुए बताया कि जो लोग इस मामले से सीधे जुड़े हुए थे, सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे थे, षड्यंत्र रच रहे थे, उनके बाई नेम मैंने एफआईआर  दर्ज करवाई है, जिस पर कार्रवाई चल रही है। 

उन्होंने सोशल मीडिया व मीडिया पर चल रही खबरों पर बोलते हुए कहा कि मैंने कभी रमेश कौशिक या उनके परिवार का नाम नहीं लिया, यह बिल्कुल गलत प्रचार है। किसी पर गलत आरोप लगाकर किसी की जिंदगी नहीं खराब की जाती। मैं कभी नहीं चाहता कि किसी का नाम बेवजह उछाला जाए। मैंने कभी रमेश कौशिक- उनके परिवार या उनके किसी साथी का नाम नहीं लिया और ना ही मैं लेने वाला हूं और ना ही ऐसी कोई बात है। मेरे संदर्भ में ऐसी कोई बात नहीं आई। यह केवल राजनीतिक प्रचार है।

मुझे कोई कभी भी मार सकता है : मित्तल

उन्होंने कहा कि मुझे धमकियों मिल रही हैं इसलिए मेरी जान को भी खतरा है। भाजपा के बड़े नेताओं की आपसी राजनीतिक लड़ाई में मुझे लगता है कि मेरी जान ना चली जाए। बड़े नेताओं के पास पायलट और गनमैन हैं, लेकिन मैं तो अकेला घूमता हूं और मुझे कोई भी कभी भी मार सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझ पर कोई प्रैशर डालें कि रमेश कौशिक का नाम लो मैं कभी भी किसी का नाम बेवजह नहीं लेने वाला, जो थे उनका मैंने नाम दे दिया है। रमेश कौशिक और मोहन बडोली दोनों के ही परिवारों से मेरे अच्छे संबंध हैं। मैं इस राजनीति की लड़ाई में बली का बकरा नहीं बनने वाला। किसी को बदनाम करने के लिए मै कोई काम नहीं करूंगा, ना ही मेरा किसी से कोई द्वेष है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static