पंजाब सरकार ने हमें रिहा किया है हमने किसी से माफी नहीं मांगी: अभय चौटाला

2/27/2017 1:18:21 PM

चंडीगढ़(उमंग श्योराण):पटियाला जेल से अपने समर्थकों सहित इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला रिहा होकर चंडीगढ़ पहुंचे, जहां वे मीडिया से रू-ब-रू हुए अौर कहा कि इनेलो नेता चार दिन जेल में रहे अौर कांग्रेस व बीजेपी ने राजनीति शुरु कर दी। चौटाला ने कहा कि इनेलो ने एसवाईएल की खुदाई का फैसला किया था और इससे पहले सीएम ने भी सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल पर चर्चा की थी। इनेलो नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अम्बाला से पंजाब के लिए कूच किया उस वक्त हरियाणा सरकार ने 3 जगह बैरिकेट लगाकर पंजाब जाने से रोका लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर पंजाब की सीमा पर पहुंचे। पंजाब ने भी सीमा पर दीवार खड़ी कर दी लेकिन उसके बावजूद पंजाब की धरती पर इनेलो कार्यकर्ताओं ने खुदाई शुरू की। इनेलो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जब धरना शुरू किया तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इनेलो के किसी भी नेता और कार्यकर्ता ने जमानत नहीं ली बल्कि पंजाब सरकार ने उनको रिहा किया है। हमनें किसी से माफी नहीं मांगी है।

चौटाला ने कहा कि सरकार को सत्र में घेरेंगे। जिसमें एसवाईएल, जाट आरक्षण आंदोलन, टीचर्स की मांग, जमीन घोटाले और कर्मचारियों की मांगों पर जवाब मांगेंगे।एसवाईएल पर अगला पड़ाव 15 मार्च को संसद के घेराव करने का है। अगर संसद के घेराव के बाद भी कदम नहीं उठाया तो इससे बड़ी मुहीम चलाई जाएगी। एसवाईएल पर सीएम का समय नहीं ले पाएं लेकिन सीएम से इसका जवाब सदन में मांगेंगे और ऐसे सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। अब अगर सीएम का समय लेते है तो इनेलो उनके साथ पीएम से मिलने नहीं जाएगी और पीएम इनेलो को 15 मार्च से पहले समय दें।