आई.टी.आई. हरियाणा एप लांच

2/14/2019 10:27:17 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के सभी सरकारी संस्थानों की सूची, प्रत्येक टे्रड एवं उसमें रिक्तियां, डैसबोर्ड, उपस्थिति, स्कॉलरशिप समेत अन्य उपयोगी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने आज विभाग की ‘आई.टी.आई. हरियाणा’ नाम से मोबाइल-एप्प लांच की। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक (तकनीकी) पी.एस. नरवाल व सहायक निदेशक (तकनीकी) मनोज सैनी भी उपस्थित थे। 

गोयल ने बताया कि इस आई.टी. प्लेटफार्म से कार्य में पारदॢशता आएगी। इस आई.टी. प्लेटफार्म में 9 अलग-अलग मॉडï्यूल्स की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। विभागीय पोर्टल व प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सॢटफिकेशन व रोजगार/प्रशिक्षुता तक की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल-एप्प न केवल एंड्रायड मोबाइल, बल्कि आई.ए.ओ.एस. आधारित मोबाइल के प्ले-स्टोर में भी उपलब्ध है।

Deepak Paul