पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सम्बंधित आई.टी. आधारित 7 एप्लीकेशन व कार्यक्रम शुरू

8/20/2018 10:18:11 AM

चंडीगढ़(धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सम्बंधित आई.टी. आधारित 7 एप्लीकेशन व कार्यक्रमों की शुरूआत की जिनमें एंड्रोयड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन, ऑनलाइन ग्रीवैंस एवं फीडबैक सिस्टम, निश्चित जानकारी प्रबंधन प्रणाली, इंफ्रास्ट्रक्चर वैब एप्लीकेशन, क्रिस्टल रिपोर्ट सॉफ्टवेयर, एस.बी.आई. मल्टी पेमैंट ऑप्शन सिस्टम और सांझ केंद्रों के माध्यम से ई-नोटिस शामिल हैं।

मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने यह सॉफ्टवेयर आज यहां चंडीगढ़ में मामलों की प्रगति की कार्य योजना की समीक्षा बैठक के दौरान लांच किए। इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायामूर्ति राजेश बिंदल, न्यायाधीश न्यायामूर्ति पी.बी. बजंतरी, न्यायाधीश राजवीर सहरावत, न्यायाधीश महावीर सिंह सिंधू, न्यायाधीश सुधीर मित्तल, पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के.के. मिश्रा, यू.टी. चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक संजय बैनीवाल, हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन सहित पंजाब एवं हरियाणा राज्यों के विभिन्न जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 

 

 

Rakhi Yadav