विज का बयान- डेरा जाता रहूंगा, वह कोई गैरकानूनी स्‍थान नहीं

9/8/2017 4:02:05 PM

अंबाला (कमल प्रीत):हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का डेरे को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। डेरे को एक कार्यक्रम के दौरान 50 लाख रुपए का अनुदान दिए जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज भड़क गए। उन्होंने कहा कि राम बिलास शर्मा ने डेरे को दान दिया था, न कि राम रहीम को। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने डेरे को गैर कानूनी घोषित नहीं किया और न ही डेरे में जाना कोई मनाही है।

उन्होंने कहा कि डेरा पहले भी चलता था और आगे भी चलता रहेगा। विज ने खुद को डेरे में जाने और हो रहे विवाद पर कहा कि उन्हें कहां जाना है, कहां नहीं ये मंत्रियों का निजी मत है, जिसमें किसी के दखल देने का मतलब ही नहीं बनता। विज ने कहा जिन्होंने कानून तोड़ा उन पर कार्रवाई हो रही है। डेरे में सभी को गुंडा ठहराना ठीक नहीं है, उसमें कुछ अच्छे लोग भी हैं।