''अपनी औलाद को कहकर मरूंगा...'', नरवाना पहुंचकर कृष्ण बेदी ने जनता को क्या कहा...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 09:03 PM (IST)
नरवाना (गुलशन चावला) : कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मुख्य ने नरवाना के गांव उझाना व धरौदी पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने लगभग 4 करोड़ रूपये की राशि के विकास कार्य मंजूर किए। नरवाना के बाबा खाक नाथ डेरा उझाना व धरौदी में आयोजित कार्यक्रमो में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कृष्ण बेदी ने उझाना गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे कभी सोचा भी नही था कि नरवाना जा कर चुनाव लड़ूंगा व विधायक बनकर मंत्री बनूंगा। ये किसी पीर ,फकीर व बुजुर्ग का आशीर्वाद ही हो सकता है, जो मैं आपकी शरण मे आया हूं। उन्होनें कहा कि ये कोई पीर-फकीर की ही कृपा है, नहीं तो कितनी दुनिया आयी व चली गयी, कोई 25 दिनों में विधायक व मंत्री नही बनता।
नरवाना के लोगों का कर्ज कभी नहीं उतरेगा- मंत्री
कैबिनेट मंत्री बेदी ने कहा जो आशीर्वाद नरवाना की जनता ने दिया है ताउम्र कर्जदार रहूंगा व अपनी औलाद को भी कहकर मरूंगा की अपनी चमड़ी की जूती भी बनाकर नरवाना की जनता के कदमों में दाल दोगे तो भी ये कर्ज नहीं उतरेगा।
सारा कर्ज उतारने का काम करुंगा- बेदी
बेदी ने कहा नरवाना की सरकार में हिस्सेदारी है सुविधाएं सरकार से मिल सकती हैं, एक-एक सुविधाओं को आपके लिए लाने का काम करूंगा। चाहे पीने के पानी की समस्या है या मेडिकल कॉलेज की समस्या या फिर बसों की समस्या हो। नरवाना का मेरे ऊपर कर्ज है इसको उतारने का काम करूंगा।