व्यावसायिक कर न हटने तक सांसद में जाऊंगा ट्रैक्टर पर: दुष्यंत(video)

12/18/2017 4:45:08 PM

कैथल(ब्यूरो):इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मनोहरलाल खट्टर पर प्रदेश की जनता को 150 लाख करोड़ का कर्जदार बनाने का आरोप लगाया है। यहां पूंडरी हलके के गांव पाई में युवा इनैलो नेता राजू ढुल की ओर से आयोजित युवा इनैलो सम्मेलन को दुष्यंत चौटाला ने सम्बोधित किया। केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए दुष्यंत ने कहा कि किसान के ट्रैक्टर को व्यावसायिक श्रेणी में लाने का फरमान दुखदायी है, क्योंकि स्व. जनानायक चौ. देवीलाल ने शासनकाल में ट्रैक्टर को सामान्य गाड़ी की मान्यता दी थी।

जब तक ट्रैक्टर से व्यावसायिक कर फरमान वापिस नहीं लिया जाता तब तक वह अपनी मांग को लेकर टै्रक्टर पर ही संसद में जाएंगे। सांसद चौटाला ने कहा कि आगामी विस चुनाव में इनैलो भाजपा गठबंधन की चर्चाएं महज कल्पना मात्र है क्योंकि 47 विधायकों वाली भाजपा 20 सीटों के आश्वासन को क्यों स्वीकार करेगी। उन्होंने ऐसी किसी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।