IAS अमनीत कौर ने लिखा पत्र, पति IPS पूरन कुमार केस में लोगों से कही ये बात...

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने एक भावनात्मक पत्र लिखकर उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने उनके कठिन समय में साथ निभाया। उन्होंने लिखा कि वाई पूरण कुमार के बलिदान पर पूरे समाज से मिली संवेदनाओं और सहयोग ने परिवार को मजबूती थी।

अमनीत ने अपने पत्र में लिखा कि पूरण कुमार एक राष्ट्रपति पदक विजेता और उत्कृष्ट करियर वाले अधिकारी थे, जिन्होंने हमेशा सर्वधर्म और सर्वसमाज के प्रति निष्ठा और सद्भाव से कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में सभी की उपस्थिति और दुआओं ने उन्हें शक्ति प्रदान की है।

गौरतलब है कि 7 अक्तूबर को वाई पूरण कुमार अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। प्रारंभिक जांच में उन्होंने आत्महत्या की थी और एक फाइनल नोट में कुछ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उनके निधन से हरियाणा पुलिस सेवा में खलबली मच गई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static