VIDEO: कूड़े से खाना उठाने लगे IAS अधिकारी, जानें क्या थी वजह...

11/15/2017 8:43:36 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): हाथों में पॉलीथिन लेकर सड़कों से कूड़े में पड़ा हुआ कोई आदमी दिख जाए तो आपके जहन में क्या ख्याल आता होगा? यही कि ये कोई भूखा, लाचार होगा जो अपना पेट भरने की कोशिश कर रहा है। लेकिन तस्वीरों में दिखने वाला ये शख्स न तो भूखा है और न ही लाचार दरअसल ये आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार हैं। इन्होंने होटलों के बचे हुए खानों को, व सड़क पर पड़े खानों को खुद उठाने का जिम्मा ले रखा है। प्रवीण कुमार इस तरह से खाना इकट्ठा कर पशुओं के आगे डालते हैं। हरियाणा प्रदेश में पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर आईएएस अधिकारी फरीदाबाद के सैक्टर 15 में रहने वाले आईएएस प्रवीण कुमार फरीदाबाद के जिलाउपायुक्त और नगर निगम गुरूग्राम के कमिश्नर भी रह चुके हैं।

  

क्यों करते हैं ऐसा काम?
एक दिन आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार सूरजकुंड निजी होटल में गये हुए थे। वहां उन्होंने बहुत सारा खाना कूड़े में पड़ा हुआ देखा जिसे देखकर उनके मन में ख्याल आया कि ये खाना उन जानवरों की भूख मिटा सकता है जिनकी भूख के कारण सडकों पर ही मौत हो जाती है। बस फिर क्या था साहिब अपनी शर्ट की बाजू उपर करके कूड़े में पड़े हुए खाने को उठाने लगे और एकत्रित करके उसे आवारा पशुओं तक पहुंचाया। अधिक जानकारी देते हुए आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहां कि आज इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि उसे अपने सिवा किसी और का दुख नजर नहीं आता।