शिव मंदिर में मूर्तियों को किया गया खंडित, आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बूस्टर का रोका पानी

10/31/2022 4:14:09 PM

पलवल(दिनेश): शहर के लोहागढ़ गांव के शिव मंदिर में बीती रात कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा ने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को मल डालकर खंडित किया गया। जिसे लेकर गुस्साएं ग्रामीणों ने बूस्टर पानी बंद कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी विजयपाल और तहसीलदार संजीव नागर मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके करीब दो घण्टे बाद लोगों ने बूस्टर की पानी खोल दिया और पानी गांवों में पहुंचने लगा।     

इस मामले में डीएसपी विजयपाल का कहना है कि पुलिस को लिखित शिकायत मिल चुकी है। जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तहसीलदार संजीव नगर का कहना है कि फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों खंडित किया गया है, जो बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma