सरकारी अस्पताल बनेंगे आधुनिक, अब Hospital में साफ-सफाई नहीं मिली तो नपेंगे अधिकारी-कर्मचारी
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए और सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सैनी ने स्पष्ट किया कि राज्य के अस्पताल स्वच्छ, सुंदर और मरीजों के अनुकूल वातावरण वाले होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा भवनों की मरम्मत के बाद उनके रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की होगी। साथ ही उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)