कांग्रेस हाईकमान इंटेलिजेंट है तो कमान हुड्डा को सौंपे, वरना...

9/4/2019 1:11:42 AM

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली के विठ्ठल भाई पटेल हाउस में बैठक हुई, जिसमें में हुड्डा समर्थित नेता पहुंचे। बैठक के बाद कुछ नेताओं का कहना था कि अगर कांग्रेस हाईकमान इंटेलिजेंट है तो हुड्डा को कमान सौंपे, नहीं तो हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। हुड्डा यदि कांग्रेस में रहेंगे तो वे कांग्रेस में रहेंगे यदि हुड्डा अलग पार्टी बनाएंगे तो वे उन्हीं के साथ जाएंगे। इस मामले पर जल्द निर्णय हो सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर आ गए हैं। इस महीने कभी भी आचार संहिता लग सकती है। 

यह भी पढ़ें:- 'हरियाणा में नहीं लागू होना चाहिए मोटर व्हीकल एक्ट, इस पर पुनर्विचार करे खट्टर सरकार'

बताया जा रहा है कि हुड्डा ने एक-एक विधायक से उनकी राय जानी। आखिर में पूरी कमेटी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अधिकृत कर दिया और उन्हीं पर आखिरी फैसला छोड़ा है। हुड्डा कांग्रेस में रहेंगे या नहीं इसका फैसला उनके द्वारा गठित कमेटी ने उन्हीं पर छोड़ दिया है। 

यह भी पढ़ें:- हरियाणा में शुरू हुआ पहला घरेलू एयरपोर्ट, 1675 रूपये में चंडीगढ़ का सफर

गौरतलब है कि 18 अगस्त को भूपेंद्र हुड्डा द्वारा रोहतक में की गई रैली में कांग्रेस के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि अब की कांग्रेस पहले वाली नहीं रही। इसलिए वे सभी बंधन तोड़कर पहुंचे हैं और कमेटी जो निर्णय करेगी, वह उन्हें मान्य होगा। इसके बाद वे कांग्रेस की अंतरित अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर हरियाणा प्रभारी गुलाम बनी आजाद से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अभी तक पार्टी कोई निर्णय नहीं ले पाई है। 

यह भी पढ़ें:-खाप नेता रमेश दलाल ने ओपी चौटाला से की मुलाकात, पंचायत के आने वाले फैसले पर जताई सहमति

Shivam