किरण चौधरी भाजपा में आएगी तो स्वागत अवश्य करेंगे :गुर्जर

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 10:28 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  किरण चौधरी को बड़े परिवार की बड़ी लीडर बताते हुए प्रदेश के वन, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किरण चौधरी की मुलाकात गृहमंत्री से हुई है या नहीं, उन्हें नहीं पता। लेकिन अगर वह भाजपा में आएगी तो उनका स्वागत अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अपनी विकासकारी नीतियों के कारण बनी है। इस मौके पर गुर्जर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान कही गई बातों पर टिप्पणियां करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है कि वह किसे बड़ा और किसे छोटा मानते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान किरण चौधरी ही ग्रुप लीडर थी और ग्रुप लीडर हमेशा बड़े नेता को ही बनाया जाता है।

 

मैं भाजपा में हूं और भाजपा की विचारधारा पर चल रहा हूं: गुर्जर 

 

उस वक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा -किरण चौधरी और रघुवीर कादियान जैसे ही कुछ लोग एक लेवल के नेता थे। गुर्जर ने इस प्रकरण पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब किसान के माडे (बेकार) दिन होते हैं तो उसके बैल आपस में लड़ने शुरू हो जाते हैं तो इसी प्रकार कांग्रेस में बैलों ने लड़ना शुरू कर दिया है। यहां कार्यकर्ता और नेता आपस में लड़ाई लड़ रहे हैं। आपस में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जोकि इनके लिए शुभ संकेत नहीं है। कांग्रेस की आपसी फूट का कारण गुर्जर ने कांग्रेस में विचारधारा के ना होने को बताते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा के अनुसार उस पर लोग काम करते हैं और विचारधारा के ना होने पर सभी अपने अपने हिसाब से और अपने लिए काम करते हैं। मैं भाजपा में हूं और भाजपा की विचारधारा पर चल रहा हूं। अगर विचारधारा ना होती तो मैं अपने लिए काम करता। क्योंकि विचारधारा दिमाग में फिट हो जाती है अगर विचारधारा है तो बेशक विधायक नहीं भी बनाओगे तो भी विचारधारा के अनुसार ही काम करेंगे। लेकिन कांग्रेस में सबसे बड़ी कमी यही है कि उनकी विचारधारा ही खत्म हो चुकी है। इसलिए लोगों की सोच मात्र विधायक- सांसद बनना है और सभी लोग व्यक्तिगत काम कर रहे हैं। इसी प्रकार की परिस्थितियों के कारण यह लोग आपसी फूट के शिकार हो चुके हैं।

 

 

गुर्जर ने कहा कि अब भी हम कांग्रेस को 15-15 हजार वोटों से हराकर संतुष्ट कर देंगे

 

 

इस मौके पर कंवरपाल गुर्जर ने आदमपुर चुनाव रिजल्ट बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह स्वयं कह रहे थे कि आदमपुर सेमीफाइनल है और नतीजों से पता चलेगा कि अगली सरकार किसकी बनेगी। उनकी इस बात से गुर्जर ने सहमति देते हुए कहा कि जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगली सरकार भाजपा की बनेगी। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता इस चुनाव रिजल्ट से सेटिस्फाई होने की बात कह रहे हैं तो मैं बेहद खुश हूं, अगर इस प्रकार के रिजल्ट पूरे हरियाणा में आगामी आम चुनावों में आएं तो यह बेहद अच्छी बात होगी। 15000 से हार कर भी वह सेटिस्फाई हैं तो प्रदेश के हर क्षेत्र से उन्हें 15-15 हजार वोटों से हम हराकर उन्हें सेटिस्फाई कर देंगे।

 

 

 

इतने अंतर से जीतना भाजपा के लिए शुभ लक्षण :गुर्जर 

 

 

गुर्जर ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में मुकाबला सीधा-सीधा भाजपा और कांग्रेस के बीच था, अन्य सभी दलों को कुल 10000 वोट भी नहीं मिले। इस कारण ज्यादा वोट प्रतिशत देखा गए। लेकिन 16000 से जीत एक बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में जीत भाजपा और भजनलाल परिवार दोनों की ही जीत है। उस क्षेत्र में भजनलाल परिवार का एक बहुत बड़ा रुतबा है इसमें कोई दो राय नहीं। 1968 से वह परिवार लगातार वहां चुनाव जीत रहा है। निश्चित तौर पर उस परिवार का एक बड़ा आधार है। लेकिन भाजपा ने भी इस चुनाव को लेकर कड़ी मेहनत की है और कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा ज्वाइन की निश्चित तौर पर उसका भी भारी लाभ मिला। उन्होंने आगामी आम चुनावों में कांग्रेस से कोई खतरा ना बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में एडी चोटी का जोर लगाया बावजूद इसके भाजपा की बड़े अंतर से गीत होना भाजपा के लिए शुभ लक्षण हैं।

 

 

 निश्चित तौर से प्रचंड बहुमत से हम हिमाचल में बनाएंगे सरकार :गुर्जर 

 

 

हिमाचल चुनावों पर चर्चा करते हुए गुर्जर ने कहा कि बद्दी- सिरमौर और पोंटा साहिब क्षेत्र में वह भी चुनाव प्रचार के लिए गए, जहां एक जबरदस्त माहौल भाजपा के पक्ष में नजर आया। जहां खुद लोग सरकार के विकास पर सहमति देते नजर आए। उन्होंने कहा कि लोगों ने खुद कहा कि जितना विकास इस सरकार ने किया, पहले कभी किसी ने नहीं किया और जो सोचा था वह तो काम हुए ही जिसकी कल्पना भी नहीं की थी, इस सरकार ने वह काम तक किए हैं। इन बातों से यह साफ है यह बड़े बहुमत से हम वहां सरकार बनाने जा रहे हैं।

 

 

कार्यकर्ता के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने किया होगा फोन : गुर्जर 

 

 

हिमाचल के कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार कृपाल परमार की प्रधानमंत्री से हुई बातचीत के वायरल वीडियो पर गुर्जर ने कहा कि झूठी लोकप्रियता हासिल करने का तरीका अपनाने वाले इस उम्मीदवार को 2-4 हजार वोट से अधिक नहीं मिलेंगे। यह वीडियो वायरल करके बड़ा लीडर बनने की कोशिश मात्र हल्कापन है। प्रधानमंत्री का फोन करने का मतलब यह नहीं कि उनके दिल में इससे कुछ शंका या डर है या यह नेता हिमाचल में बहुत बड़ा परिवर्तन कर देगा। बल्कि प्रधानमंत्री लंबे समय तक हरियाणा- हिमाचल- पंजाब और चंडीगढ़ क्षेत्र में रहे जिस कारण से वह किसी के साथ स्कूटर और किसी के साथ कार पर घूमें- कहीं खाना खाया- कहीं सोए। जिस कारण उनके बहुत से लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। ऐसे में जो कार्यकर्ता लगातार पार्टी के लिए काम कर रहा था और अचानक निर्दलीय खड़ा हो गया। उनके प्रति मन में प्यार होने के कारण प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ता के प्रति एक सहानुभूति दिखाई। इसलिए उन्होंने फोन किया है। पुराना प्यार उनकी याद में था और दिल्ली में भी वह नेता प्रधानमंत्री से मिलते रहे होंगे। इसलिए उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री को फोन करने की कोई जरूरत नहीं होगी। वह इतने बड़े नेता नहीं कि पूरे हिमाचल की राजनीति उनके कारण हिल रही थी। चुनाव परिणाम के दिन देखना कि इस नेता को जमानत बचाने भी भारी पड़ेगी।   

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static