जरूरी न हो तो अभी टाल दें अपने सफर का प्लान, किसानों के धरने के कारण घंटों लेट हो रहीं ट्रेनें

4/19/2024 1:11:22 PM

अंबाला(अमन): किसानों का रेल रोको आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है। किसान शम्भू रेलवे स्टेशन पर अमृतसर दिल्ली रेल मार्ग रोक कर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए। किसानों की मांग के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है लोग अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। अमृतसर और जम्मू से आने वाली ट्रेन दो से ढाई घंटे लेट है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वालीं 81 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इनमें से 46 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इनमें 14 ट्रेन ऐसी हैं, जो किसी तरह फरीदाबाद से कनेक्ट हैं।

   रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। इनमें खास तौर पर अमृतसर से फरीदाबाद की ओर आने वाली दादर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल और पश्चिम एक्सप्रेस शामिल हैं। इनका ठहराव फरीदाबाद स्टेशन पर है। ऐसे ही जम्मू से फरीदाबाद आने वाली मालवा एक्सप्रेस, झेलम, उधमपुर-कोटा और जम्मू-बांद्रा पर भी असर है। यह सभी ट्रेन दो से ढाई घंटे की देरी से पहुंची। दूसरी ओर पलवल से दादर-अमृतसर, मालवा, पश्चिम एक्सप्रेस, सचखंड, गोल्डन टेंपल, झेलम और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस फरीदाबाद स्टेशन पर रुकती है।

Content Writer

Isha