लोगों के चक्कर कटवाए तो कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई, इस निगम ने दिए चार्जशीट के आदेश
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:43 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम अब एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है। नगम अधिकारी अब सख्त कार्रवाई का मन बना चुका है जो कर्मचारी लोगों को कार्य के लिए बार-बार चक्कर कटवा रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों की सैलरी काट कर उन पर चार्जशीट भी की जा सकती है। चंडीगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में इस विषय पर सीएम सैनी ने खुद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए कहा था।
बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम में आने वाली शिकायतों पर पहले तो तुरंत कार्रवाई की जा रही थी लेकिन बाद में कार्रवाई में कमी आने लगी। इन शिकायतों का समाधा समय पर ना होने पर मामला सचिवालय में पहुंचा। जिस पर निगम अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)