अगर हरियाणा सरकार करें मदद तो खुलेंगे स्पोर्टस एकेडमी: द ग्रेट खली

3/26/2017 7:08:15 PM

कैथल (रमन गुप्ता):कैथल के एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में वर्ल्ड रेसलिंग के खिलाड़ी द ग्रेट खली पहुंचे। ग्रेट खली को देखने लोग दूर-दूर से आए थे और बच्चों व लोगों में द ग्रेट खली के साथ फोटो खिंचवाने की उत्सुकता दिखाई दी। पूरे कार्यक्रम में ग्रेट खली एक आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा सरकार उनकी मदद करे तो वह स्पोर्ट्स अकडेमी खोलेंगे।

खली बोले कि दूसरे देशों के मुकाबले हमारे देश को खेल में इम्प्रूवमेंट की जरूरत है।  हरियाणा में अच्छे खिलाड़ी हैं तभी मैडल आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा के खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिले तो वह वर्ल्ड रेसलिंग में अच्छा नाम कमा सकते हैं।  हरियाणवी कुश्ती और वर्ल्ड रेसलिंग में अंतर है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि राजस्थान और गुजरात में मई-जून तक रेसलिंग प्रतियोगिता होगी।