Corona Virus : परेशानी है तो हेल्पलाइन पर कॉल करें कॉल, हरियाणा सरकार ने जारी किया नंबर

5/6/2021 2:40:31 PM

चंडीगढ़: पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। देश के अधिकतर इलाकों में ऑक्सीजन और अस्पताल में खाली बेड के लिए अफरातफरी मची हुई है। हरियाणा भी इस घातक बीमारी से अछूता नहीं रहा। यहां रोजाना कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार जा रहे। लोगों का सहूलियत के लिए सरकार द्वारा पूरे राज्य के लिए हैल्पलाइन नंबर 8558893911 जारी किया है। हरियाणा में आयुर्वेद से जुड़ी टेलिमिडिसन सेवा की शुरूआत की गई है, जिसके लिए फोन नंबर जारी किए गए है। 1075 पर काल कर आप आयुर्वेद से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।  

बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 15416 नए केस तो वहीं 181 लोगों की मौत हो गई थी। मौतों के तेजी से बढ़ते आंकड़े ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अब तक कुल 4960 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 558975 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में देखने को मिल रहे हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha