पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाएंगे तो होगा हमें घाटा: राव इंद्रजीत सिंह

3/31/2022 4:31:41 PM

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): किसी को नहीं पता था कि रूस-यूक्रेन युद्ध अचानक छिड़ जाएगा और जिसकी वजह से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। अगर तेल के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे तो हमें घाटा होगा। इसलिए तेल के दाम बढ़ रहे हैं। ये कहना है केंद्रीय राज्यमंत्री इंद्रजीत सिंह का जो कि आज रेवाड़ी के अहीर कॉलेज प्रांगण में एटीएम बूथ का शुभारंभ करने रेवाड़ी पहुंचे थे।

जहां उन्होंने एटीएम बूथ का फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्य मंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कभी अहीर कॉलेज की खेलों में धाक हुआ करती थी। लेकिन अब फिर से राव राघवेंद्र कॉलेज सचिव द्वारा खेलों की नर्सरी तैयार की जा रही है जिसकी आज स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि आज अहीर कॉलेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर हंसराज यादव सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्होंने कहा कि वह इससे पहले एसएससी बोर्ड के मेंबर भी रह चुके हैं।

10 दिनों में 9 बार बड़े डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर उन्होंने कहा कि अचानक से रूस यूक्रेन युद्ध छिड़ गया जिसकी वजह से दामों में उछाल आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तेल के दाम नहीं बढ़ाए गए तो हमें घाटा हो जाएगा इसलिए यह तो बढ़ना ही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai