ऑक्सीजन संबंधी आ रही परेशानी तो यहां करें कॉल, हरियाणा सरकार ने जारी किया Helpline number

4/28/2021 1:36:40 PM

चंडीगढ़: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना को लेकर स्थिती गंभीर हो गई है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी हर जगह आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं का निपटान करने के लिए हैल्पलाइन नंबर 0172 2740833 जारी किया है वहीं सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में हरियाणा ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।  


बता दें कि अभी प्रदेश को रोजाना 162 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही थी। ऑक्सीजन का यह स्टॉक कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कम पड़ रहा था। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग की थी जिसे देखते हुए बुधवार सुबह केंद्र सरकार की तरफ से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हरियाणा को ऑक्सीजन कोटा में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha