Lado Lakshmi Yojana: अगर नहीं किए ये 4 काम तो नहीं मिलेंगे 2100 रुपए, यहां जाने डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:41 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा की महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना जल्द ही राज्य में शुरू होने जा रही है।   लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की उन महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

हालांकि, लाडो लक्ष्मी योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि इस योजना के तहत आपके खाते में हर महीने 2100 रुपए आएं तो इसके लिए अभी से कुछ तैयारियां करनी होंगी।


लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ काम तुरंत कर लें ताकि जैसे ही योजना के लिए फॉर्म भरने शुरू हों तो आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। नीचे दिए Points को गौर से पढ़े:

  • अगर आपने अभी तक हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो अब देर न करें। मौका मिलते ही यह काम कर लें। इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर New User? Registration Here पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • अगर आप हरियाणा के स्थायी नागरिक हैं और परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपये से कम है, तो आप गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी में आएंगे। हालांकि, अगर आपने अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए यह काम तुरंत करवा लें।
  • बीपीएल में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए अंत्योदय सरल पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका बीपीएल कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
  • हरियाणा में किसी भी सेवा या योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना जरूरी है। अगर आपका परिवार पहचान पत्र अभी तक नहीं बना है तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), सरल केंद्र या पीपीपी संचालक के पास जाकर इसे बनवा सकते हैं। आपको अपने साथ आधार कार्ड और हरियाणा नागरिकता प्रमाण पत्र ले जाना होगा।
  • लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये सिर्फ पात्र महिलाओं के खाते में आएंगे। यह योजना सिर्फ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है। इस योजना के तहत पैसा सीधे बैंक खाते (डीबीटी) में ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में अगर परिवार की पात्र महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो पैसा नहीं आएगा। इसलिए नजदीकी बैंक में जाकर बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराएं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static