VRS मिलने के बाद बोली आईजी भारती अरोड़ा, आत्मा का सुख परमात्मा से मिलकर, हरि कृपा के बिना कुछ नहीं

11/27/2021 1:22:50 PM

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता):  हरियाणा के यमुनानगर के कालेश्वर महादेव मठ में चल रहा 15 दिवसीय नशा मुक्ति मुहिम सही राह कैंप समाप्त हो गया। इस अवसर पर अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम में यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के अलावा अंबाला, कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम में पहुंची अंबाला की आईजी भारती अरोड़ा ने कहा कि वह अगले दो-तीन दिन में वीआरएस लेकर जा रहे हैं और इस समय इस कार्यक्रम में आकर उन्हें जो तोहफा मिला है वह सब गिफ्ट से बेहतर है। उन्होंने कहा कि वह नशा छोड़ चुके युवकों व उनके परिजनों के चेहरे पर जो सुकून और खुशी देख रही हैं वह काबिले तारीफ है  भारती अरोड़ा ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह मुहिम चले इस तरह के प्रयास होने चाहिए। 

नौकरी से वीआरएस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्संग के बिना विवेक नहीं हो सकता। हरि कृपा के बिना कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली है, कि उन्हें संतों का साथ मिला। उन्होंने कहा कि जो सुख संसार में है वह वास्तव में सुख नहीं है। आत्मा का सुख परमात्मा से मिलकर ही है, उसे पाने का प्रयास करना चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha