सोशल मीडिया पर हथियार बेच रहे गैंगस्टर के गुर्गे

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 05:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अब गैंगस्टर के गुर्गे हथियार बेचने के लिए करने लगे हैं। ऐसे ही विज्ञापन देखकर सीआई सेक्टर-39 की टीम हरकत में आई है। एसआई की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सेक्टर-39 सीआईए के पीएसआई अमित कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए हथियार बेच रहे हैं। उन्होंने हथियारों की फोटो पोस्ट करते हुए मैसेज लिखा है कि जिस किसी को यह हथियार खरीदने हो तो वह मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस सूचना के मिलते ही जब उन्होंने जांच की तो यह सूचना सही पाई गई। इसमें पुलिस को तीन अकाउंट कपिल गुर्जर, राहुल शर्मा व कमलेश सैनी के नाम से मिले जिन पर मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। जांच के दौरान पाया गया कि राहुल शर्मा के आगे भाई काला जठेड़ी हरियाणा गैंगस्टर भी लिखा हुआ है। इस पर उन्होंने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static