सोनीपत PNDT टीम की बड़ी कार्रवाई, उत्तर प्रदेश के बुटीक में भ्रूण लिंग जांच के अवैध धंधे का किया पर्दाफाश

3/30/2024 5:16:52 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक): बेटियों को बचाने के लिए सोनीपत PNDT विभाग की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है और लगातार लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। ताकि बेटियों को बचाया जा सके और लिंगानुपात में बढ़ोतरी की जा सके।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित एक बुटीक के अंदर लिंग भ्रूण जांच का अवैध धंधा चल रहा था। जिसका सोनीपत PNDT की टीम ने पर्दाफाश किया है और बुटीक संचालक फरमान और मुनेश नाम की महिला को रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल PNDT टीम ने महिला और शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है और अब मामले में बागपत थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

बुटीक सेंटर के अंदर अवैध तरीके से पूर्ण लिंग जांच का अवैध कारोबार चल रहा था। सोनीपत पीएनटी अधिकारी सुमित कौशिक को गुप्त सूचना मिली थी कि बुटीक सेंटर के अंदर भ्रूण लिंग जांच की जाती है। जिला सिविल सर्जन डॉ जय किशोर के निर्देश अनुसार PNDT अधिकारी डॉ सुमित कौशिक ने एक टीम का गठन किया और डॉ जितेंद्र, डॉ दीपक, मनोज और रितिक की टीम बनाई गई। 

15 हजार रुपये में तय हुआ सौदा

जिसके बाद उन्होंने एक गर्भवती महिला को यहां पर जांच करवाने के लिए भेजा। महिला ने मुनेश नाम की महिला से संपर्क किया और 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जिसके बाद मुनेश नाम की महिला गर्भवती महिला को ट्रेंडस द ब्रांड नाम के बुटीक सेंटर पर लेकर पहुंची और उसके बाद बुटीक के अंदर ही बनाए गए एक कमरे में पोर्टेबल लिंग जांच मशीन की सहायता से महिला की जांच की गया और उनके गर्भ में लड़का होने की बात कही गई।

इसके बाद पीएनटी टीम ने बुटीक संचालक फरमान और महिला मुनेश को रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला मुनेश से 7500 और बुटीक संचालक फरमान से भी 7500 बरामद हुए हैं। फिलहाल बागपत PNDT अधिकारी और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और अब दोनों विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटे है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal