अपने रुतबे का फायदा उठाकर बंगले में चला रहा था अवैध कसीनो, पुलिस ने रेड मार 5 लोग किए गिरफ्तार

5/29/2021 5:40:11 PM

गुरुग्राम (मोहित कुमार): गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक के एक आलीशान बंगले में पुलिस ने रेड कर अवैध रूप से चलाए जा रहे कसीनों का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, शुक्रवार शाम चार बजे पुलिस को इस कसीनों के चलाए जाने की सूचना मिली। जिसके बाद एसीपी को सूचित कर छामा मारने के लिए पार्टी तैयार की गई। पुलिस ने जब यहां रेड की तो यहां कसीनो चिप के जरिए जुआ खिलाया जा रहा था। 



इसके साथ ही दुनिया भर के सभी देशों की शराब की 290 बोतल भी बरामद की हैं। हैरानी की बात यह है कि रेड के दौरान पुलिस जिस भी कमरे या बाथरूम में गई वहां 30 एमएल से लेकर 5 लीटर तक की शराब की बोतल मिली। गुरुग्राम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कसीनो चलाने का मास्टर माइंड प्रवेश पाल कपूर जर्मन एंबेसी में प्रोटोकॉल एडवाइजर है। 



अपने इसी रुतबे का फायदा उठाकर वह बंगले में अवैध रूप से कसीनो चला रहा था। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 34, द पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-13, द पंजाब एक्साइज एक्ट-61 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 51 (बी) के तहत केस दर्ज किया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar