अवैध कॉलोनी में बनाए गए सड़क नेटवर्क को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीटीपी ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में आज फर्रूखनगर में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर तोड़फोड़ कार्रवाई की। इस दौरान गांव खुर्रमपुर की राजस्व संपत्ति में 4.5 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बनाए गए सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, इसके अलावा गांव काकरोल की राजस्व संपत्ति में सीएम विंडो की शिकायत पर आधा एकड़ में पूरे सड़क नेटवर्क के साथ डीपीसी और निर्माणधीन मकान को ध्वस्त किया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इससे पूर्व आधा एकड़ में बने अनाधिकृत फार्म हाउस, 1 एकड़ में बने अवैध नौ कमरे तथा एक अनाधिकृत स्ट्रक्चर श्री राम वाटिका आधा एकड़ को पीले पंजे की मदद से तहसनहस कर दिया। अपनी नजरों के सामने टूटते आशियाने को देख लोग स्थानीय प्रशासन को कोसते रहे। छुटपुट विरोध के बावजूद पीला पंजा अपना काम करता रहा। इस मौके पर एटीपी अनीश ग्रोवर, जेई नवीन ने बताया कि फरूखनगर शहर की सीमा क्षेत्र व गांवों में कॉलोनाईजर अपने निजी स्वार्थ को लेकर बड़े पैमाने पर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अवैध कालोनी काट रहे है।
कॉलोनाईजर गरीब भोले भाले लोगों को सस्ते प्लाट का लालच देकर उन्हे प्लाट बेच जाते हैं और फंसते गरीब लोग है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी खून पसीने की कमाई को ऐसे अनाधिकृत कालोनियों में निवेश ना करें और जमीन व प्लॉट खरीदने से पहले किसी भी पूछताछ के लिए डीपीटी कार्यालय में संपर्क करें। इस दौरान तोड़फोड़ कार्रवाई शांतिपूर्वक रहीं।