नारायणगढ़ में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप (VIDEO)

8/21/2018 2:14:27 PM

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): प्रदेश में अवैध खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले की सूचना काला आम्ब मारकंडा पुल के पास से अाया है, जहां तीन जेसीबी व दस ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध खनन हो रहा था। जोरो पर चल रहे इस अवैध धंधे में 40-40 फुट के खड्डे खोदे गए हैं, जिसके चलते बाढ़ अाने व पुल के गिरने का खतरा बना हुअा है। वहीं कार्रवाई करने की बजाए विभाग व स्थानीय प्रशासन सुख की नींद सौ रहा है। 

कॉलोन वासियों का कहना है कि इस मामले में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रावाई नहीं की जा रही है। शासन व प्रशासन की मिलीभगत से दिन में ही ये गौरखधंधा चल रहा है, पंजाब केसरी की टीम के अावाज उठाने पर भी खनन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारी जब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे तो खनन माफिया वाहनों सहित मौके से फरार हो गए। 


 

Deepak Paul