अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी, लाइसेंसी विक्रेताओं ने विरोध कर दी धरने की चेतावनी

5/13/2020 11:39:33 AM

सोहना (सतीश) : तावडू में अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाए जाने के विरोध में लाइसेंसी सब्जी खरीददार व विक्रेताओं ने प्रशासन द्वारा अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी को बंद नहीं किए जाने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।



जानकारी अनुसार सब्जी मंडी के प्रधान ने मीडिया बताया कि आजादपुर दिल्ली से सब्जी लाने वाला एक गाड़ी का कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद सब्जी मंडी में कंडक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों को 28 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है लेकिन जो कोरोना पोजिटिव निकला उसके परिवार के सदस्य अवैध रूप से रेहड़ी लगा रहे हैं। वहीं दूर- दूर से माल भी ला रहे हैं और बाहर भीतर भी आ जा रहे हैं और सरकार के टैक्स की चोरी कर रहे हैं।



वहीं 11 आढ़तियों व 45 रेहड़ी वाले को परमिशन मिली हुई है और 5 रेहड़ी वालों ने परमिशन के लिए एपलाई कर रखा है। वहीं रेहड़ी वाले जब सब्जी लेने के लिए मंडी के आते है तब पुलिस मुख्य द्बार से ही यह कहकर भगा देती है कि आपके पास की तारीख समाप्त हो चुकी है। जिससे परेशान सभी आढ़ती, रेहड़ी वाले 15 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे।

Edited By

Manisha rana