बंसी लाल सरकार में जब्त की गई थी अवैध शराब, 23 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

12/16/2019 9:00:37 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): करीब 24 साल से 50 हजार लीटर अवैध शराब की निगरानी करने वाली पुलिस ने आज राहत की सांस इसलिए ली है क्योंकि कोर्ट के आदेश पर आज इसे नष्ट किया गया। ये शराब पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की सरकार में शराब बंदी के दौरान पकड़ी गई थी। शराब बंदी के दौरान यह शराब पकड़ी थी जिसमें करीब 600 मुकदमें दर्ज थे, जिनमें से 390 मुकदमों का निपटारा कोर्ट ने किया। वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में शराब को जेसीबी की सहायता से नष्ट किया गया।



पिछले 24 साल से पुलिस शराब की पहेरीदारी कर रही थी। कोर्ट द्वारा 390 मुकद्दमे का निपटारा होने के बाद पुलिस ने इस शराब को नष्ट किया गया, जिसका मात्रा 50 हजार लीटर बताई जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर गोरखपाल राणा ने बताया कि यह अवैध शराब बंसी लाल की सरकार में हुई शराब बंदी के दौरान पकड़ी थी, जिसे कोर्ट के आदेशानुसार आज नष्ट किया जा रहा है। करीब 50 हजार लीटर देसी व अंग्रेजी शराब है, जो रेड क्रॉस भवन में 1996-98 से यहां पुलिस की निगरानी में रखी हुई थी।

Shivam