परीक्षा केंद्रों में नकली फ्लाइंग की छापेमारी, चेयरमैन ने दिए जांच के अादेश (VIDEO)

3/10/2018 12:01:15 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह को जानकारी मिली थी कि डिप्टी डीईओ के नाम से एक नकली फ्लाइंग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। जिसके चलते चेयरमैन ने बवानीखेड़ा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां उन्होने  8 नकल के केस बनाए वही ड्यूटी में कोताही बरतने पर दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी जारी किए है। 

डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि नकली फ्लाइंग के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। शिक्षा अधिकारी की फ्लाइंग में गांव धनाना के प्रधानाचार्य को लगाया गया था। लेकिन वे अपनी डयूटी पर किसी और को डेपुट कर कही चले गए, प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में ड्यूटी देते पाए गए लेब अटेंडेट को भी रिलीव कर दिया गया है।  

वहीं कई परिक्षा केंद्रों में काफी हद तक नकल रहित परीक्षा हुई, इन केंद्रों पर पंचायत सदस्य नकल रोकने के लिए मोर्चा संभाले हुए थे। जिनका काम उन्होंने तारीफ-ए-काबिल बताया ।