आरोपी को पकड़ने गई महिला इंस्पेक्टर से मारपीट
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:56 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी थाना एरिया में रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में दर्ज मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए घर पहुंची एसएचओ महिला इंस्पेक्टर से गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी एसएचओ की वर्दी फाडक़र धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
रेवाड़ी के माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी ने दी शिकायत में बताया कि 18 जून 2025 को मॉडल टाउन थाने में अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पटौदी के कुणी दौलताबाद निवासी जितेंद्र उर्फ इशु आरोपी है। आरोपी को पकड़ने के लिए वह सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सिपाही सतीश के साथ बुधवार सुबह आरोपी जितेंद्र उर्फ इशु के घर पर पहुंचे। घर पर उनको इशु की मां रति देवी, भाई लालवीर उर्फ मोनू और मोनी की पत्नी पवित्रा मिले। वे आरोपी जितेंद्र के बारे में पूछताछ कर रही थी तो तीनों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने महिला इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी। अन्य पुलिसकर्मियों ने छुड़वाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोपी लालवीर उर्फ मोनू ने शराब पी रखी थी। उसके बाद आरोपी मोनू मौके से फरार हो गया और पुलिस टीम ने पटौदी थाने इसके बारे में सूचना दी। मामले में पटौदी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पटौदी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।